Class 12th History Objective Question Chapter – 4
Click On The Options To See Answer { उतर जानने के लिए विकल्प पर क्लिक करें }
Question 1: महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था ? -[2022A]
(a) 540 ई० पू०
(b) 523 ई० पू०
(c) 622 ई० पू०
(d) 640 ई० पू०
Question 2: गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था? [2021A]
(a) 563 ई० पू०
(b) 663 ई० पू०
(c) 639 ई० पू०
(d) 661 ई० पू०
Question 3: गौतम बुद्ध की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 483 ई० पू०
(b) 583 ई०
(c) 683 ई० पू०
(d) 580 ई० पू०
Question 4: प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?
(a) सारनाथ
(b), बोध गया
(c) राजगृह
(d) बनारस
Question 5:साँची का स्तूप किस धर्म से संबंधित है?12021A)
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) ब्राह्मण
(d) सिक्ख
Question 6: चौथी बौद्ध परिषद् किस शासक के काल में हुई थी? (2009A, 2012A, 2021A)
(a) अशोक
(b) कालाशोक
(c) अजातशत्रु
(d) कनिष्क
Question 7: स्तूप का संबंध किस धर्म से है?
(a) बौद्ध धर्म
(c) ब्राह्मण
(b) जैन धर्म
(d) ईसाई धर्म
Question 8: त्रिपिटक साहित्य है- [2009A, 2011A, 2014A, 2022A]
(a) जैन धर्म का
(b) बौद्ध धर्म का
(c) शैव धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का
Question 9: महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई?[2010A, 2021A]
(a) लुम्बिनी
(b) बोधगया
(c) सारनाथ
(d) कुशीनगर
Question 10: श्वेताम्बर और दिगम्बर का संबंध किस धर्म से है? [2010A, 2014A, 2018A,2019A, 2020A, 2021A, 2022A]
(a) हिंदू
(b) शैव
(c) बौद्ध
(d) जैन
Question 11: ‘हीनयान’ और ‘महायान’ सम्प्रदाय किस धर्म से संबंधित है?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिंदू
(d) सिक्ख
Question 12: तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था? [2014, 2015A, 2016A,2019A, 2020A]
(a) कबीर
(b) रैदास
(c) मीरा
(d) गुरुनानक
Question 13: बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना हुई-
(a) महात्मा बुद्ध के जन्म से पूर्व
(b) महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद
(c) महात्मा बुद्ध के जीवन काल में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 14: सुतविभाग, खंधका, परिवार ये तीन भाग हैं-
(a) विनयपिटक के
(b) सुत्तपिटक के
(c) अभिधाम पिटक के
(d) इनमें से कोई नहीं
Question 15: निम्न में से किस वेद में 10 मंडल, 1028 सूक्त तथा 10,580 ऋचाएँ हैं?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
Question 16:महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा ? [2019A]
(a) अहिंसा
(b) ब्रह्मचर्य
(c) सत्य
(d) अपरिग्रह
Question 17:कौन-सा उपनिषद् अथर्ववेद से संबंधित नहीं है?
(a) प्रश्न उपनिषद्
(b) मुंडक उपनिषद्
(c) मांडूक्य उपनिषद्
(d) श्वेताश्वतर उपनिषद्
Question 18: आत्मा का पुनर्जन्म मुख्य विषय है-
(a) ऐतरेय उपनिषद् का
(b) कौशितकी उपनिषद् का
(c) तैतरीय उपनिषद् का
(d) केनोवनिषद् का
Question 19:भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग में कौन-सा सिद्धांत नहीं था?
(a) सम्यक् दृष्टि
(b) सम्यक् वाक्
(c) सम्यक् चरित्र
(d) सम्यक् स्मृति
Question 20: प्रारंभिक बौद्ध धार्मिक ग्रंथ किस भाषा में लिखे गए हैं-
(a) प्राकृत
(b) पालि
(c) संस्कृत
(d) अपभ्रंश
Question 21: बुद्ध के उपदेशों का संकलन है-
(a) बुद्ध चरित्र में
(b) सुत्त पिटक में
(c) अभिधम्म पिटक में
(d) विनय पिटक में
Question 22:निम्नलिखित विद्वानों में से कौन-सा सर्वप्रथम भारत आया?
(a) ह्वेनसांग
(b) इब्नबतूता
(c) मार्कोपोलो
(d) फाह्यान
Question 23: बुद्ध का सारनाथ में दिया गया प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है?
(a) धर्म प्रवर्तन
(b) धर्मचक्र प्रवर्तन
(c) धर्म समागम
(d) मध्य समागम
Question 24:महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ?
(a) कपिलवस्तु में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) कुशीनगर में
(d) गया में
Question 25: बौद्ध साहित्य मुख्य रूप में लिखा गया था-
(a) संस्कृत में
(b) पालि में
(c) प्राकृत में
(d) हिन्दी में
Question 26:बौद्धमत, जैनमत का उदय हुआ
(a) पाँचवीं शताब्दी ईसा पूर्व
(b) छठी शताब्दी ईसा पूर्व
(c) दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व
(d) पहली शताब्दी ईसा पूर्व
Question 27:निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ अलौकिक जनपदों के मौजूद होने का उल्लेख करता है?
(a) सुत्त पिटक
(b) अभिधम्मपिटक
(c) विनय-पिटक
(d) इनमें सभी
Question 28:बौद्ध ग्रंथ में बुद्ध के समय कितने जनपदों के मौजूद होने का उल्लेख मिलता है?
(a) 8
(b) 16
(c) 6
(d) 10
Question 29:बौद्ध साहित्य में छह महानगरों का संदर्भ आता है, निम्न में से कौन उसमें शामिल नहीं था?
(a) राजगृह और चम्पा
(b) काशी और श्रावस्ती
(c) साकेत और कौशाम्बी
(d) उज्जयिनी और तोसली
Question 30:ऋग्वैदिक कालीन लोग किसकी पूजा करते थे?
(a) विष्णु
(b) प्रकृति
(c) लक्ष्मी
(d) शिव
Question 31: उत्तर वैदिक काल के अन्त तक किसकी पूजा होने लगी?
(a) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
(b) गायत्री
(c) लक्ष्मी
(d) पार्वती
Question 32:’बुद्धचरित’ की रचना किसने की?
(a) कालिदास
(b) अश्वघोष
(c) वाणभट्ट
(d) चाणक्य
Question 33: साँची मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है? [2022A]
(a) विदिशा
(b) रायसेन
(c) सागर
(d) भोपाल
Question 34: निम्न में से गौतम बुद्ध के शिष्य थे-
(a) आनन्द एवं उपालि
(b) कश्यप
(c) सारिपुत्र एवं गौद्रलायन
(d) इनमें से सभी
Question 35:कुण्डलवन (कश्मीर) में चतुर्थ बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुई? [2015]
(a) अजातशत्रु
(b) कनिष्क
(c) अशोक
(d) कालाशोक
Question 36:सल्लेखन (कायाक्लेश) द्वारा मृत्यु का विधान किस धर्म में है ?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
Question 37:नाथमुनि का संबंध है-
(a) जैन धर्म से
(b) बौद्ध धर्म से
(c) शैव धर्म से
(d) वैष्णव धर्म से
Question 38:कालिदास, भवभूति, सुबन्धु एवं वाणभट्ट आदि किस धर्म के अनुयायी थे?
(a) बौद्धधर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
Question 39:अप्पार, सुन्दरमूर्ति एवं नन्दन का संबंध किस धर्म से है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव मत
(d) वैष्णव मत
Question 40:भवभूति के ‘मालती माधव’ में किस संप्रदाय का उल्लेख है?
(a) काश्मीर शैव
(b) लिंगायत
(c) कपालिक
(d) पाशुपत
Question 41:वाणभट्ट ने ‘कादम्बरी’ ग्रंथ में किस संप्रदाय का उल्लेख किया है ?
(a) काश्मीर शैव
(b) लिंगायत
(c) कपालिक
(d) पाशुपत
Question 42:वीर शैव (लिंगायत) आंदोलन का जनक कौन है?
(a) कबीर
(b) गुरु नानक
(c) बास बन्ना
(d) कराइकाल
Question 43:बौद्ध परंपरा में अशोक ने कितने स्तूप बनवाये?
(a) 100
(b) 50,000
(c) 64,000
(d) 84,000
Question 44:हीनयानी पुस्तकें किस भाषा में हैं?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) प्राकृत
(d) बौद्ध
Question 45:महावीर का जन्म हुआ था- [2021A]
(a) लुम्बनी में
(b) पावा में
(c) कुण्डलवन ( (वैशाली) में
(d) सारनाथ में
Question 46:बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?
(a) वर्द्धमान
(b) सिद्धार्थ
(c) बोधगया
(d) राहुल
Question 47:तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ? [2020A]]
(a) राजगृह
(b) पाटलिपुत्र
(c) कुण्डलवन
(d) वैशाली
Question 48:महात्मा बुद्ध का जन्म स्थान कहाँ है? [2021A]
(a) नालन्दा
(b) पावापुरी
(c) कुण्डलवन
(d) कपिलवस्तु
Question 49:महावीर स्वामी की पुत्री अणोज्या प्रियदर्शना का विवाह किससे हुआ?
(a) आनन्द
(b) उपालि
(c) जमालि
(d) इनमें से किसी से नहीं
Question 50:जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे? [2020A]
(a) ऋषभदेव
(b) आदिनाथ
(c) पार्श्वनाथ
(d) महावीर स्वामी
Leave a Reply