Bihar Board Class 12th History Chapter – 5 Objective Question

History Quiz

Class 12th History Objective Question Chapter – 5

Click On The Options To See Answer { उतर जानने के लिए विकल्प पर क्लिक करें }


Question 1: 1. ह्वेनसांग किस देश का यात्री था ? [2022A]

(a) यूनान
(b) इटली
(c) चीन
(d) मोरक्को

Question 2: 2.मौर्य काल का प्रसिद्ध यूनानी यात्री कौन था ? [2022A]

(a) राबर्ट सीवेल
(b) मेगास्थनीज
(c) अलबरूनी
(d) फ्रांसिस बर्नियर

Question 3: 3. तहकीक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है? [2021A]

(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) अब्दुर रज्जाक
(d) मार्को पोलो

Question 4: 4. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने राजधानी परिवर्तित की ? [2021A, 2022A]

(a) बलबन
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर

Question 5: 5. अलबरुनी किसके साथ भारत आया था? [2009A, 11A, 14A, 15A, 18A, 19A, 21A]

(a) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) बाबर

Question 6: 6. इब्नबतूता किस देश का निवासी था? [2009A, 2013A, 20204]

(a) मिस्र
(b) पुर्तगाल
(c) मोरक्को
(d) फ्रांस

Question 7: 7. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था ? [14A, 15A, 17A, 19A ]

(a) फारसी
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) अरबी

Question 8: 8. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था? [20144, 2019A]

(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) ह्वेनसांग
(d) इनमें से कोई नहीं

Question 9: 9. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की? [2010A]

(a) बलबन
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर

Question 10: 10. वास्को-डि-गामा कब भारत पहुँचा ? [ 20120, 17, 194, 200, 22AJ-]

(a) 17 मई, 1498 ई०
(b) 17 मार्च, 1598 ईο
(c) 17 मार्च, 1498 ई०
(d) 17 मई, 1598 ई०

Question 11: 11. भारत की जिन तीन भाषाओं के ग्रंथों के अरबी भाषा में अनुवादों से अलबरुनी परिचित था, वह थीं-

(a) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
(b) हिन्दी, संस्कृत, तथा तमिल
(c) हिंदू, उर्दू तथा संस्कृत
(d) संस्कृत, तेलुगू, मलयालम

Question 12: 12. मार्कोपोलो ने तेरहवीं शताब्दी से जिस स्थान से चलकर चीन और भारत की यात्रा की, उसका नाम था-

(a) बैनिस
(b) पेरिस
(c) बोन
(d) बर्लिन

Question 13: 13. अनेक विदेशी यात्रियों ने भारत की जिन दो चीजों को असामान्य माना है, वे हैं-

(a) दूध तथा अंडे
(b) नारियल तथा पान
(c) पपीता तथा टमाटर
(d) खरबूज तथा तरबूज

Question 14: 14. अलबरूनी भारत में जिस शताब्दी में आया था, वह थी-

(a) ग्यारहवीं
(b) दसवीं
(c) चौदहवीं
(d) सत्रहवाँ

Question 15: 15. इब्नबतूता की भारत यात्रा को जिस शताब्दी से संबंधित माना जाता है, वह थी—

(a) ग्यारहवीं
(b) बारहवीं
(c) चौदहवीं
(d) तेरहवीं

Question 16: 16. फ्रांस्वा बर्नियर जिस देश से भारत आया था, उसका नाम था-

(a) पुर्तगाल
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड
(d) स्पेन

Question 17: 17. इब्नबतूता के अनुसार उसे मुल्तान से दिल्ली की यात्रा में जितने दिन लगे थे, उनकी संख्या थी—

(a) चालीस
(b) पचास
(c) दस
(d) साठ

Question 18: 18. मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली के काजी नियुक्त किया था-

(a) अलबरूनी को
(b) इब्नबतूता को
(c) बर्नियर को
(d) अब्दुर्रज्जाक को

Question 19: 19. मध्य एशिया के रास्ते होकर इब्नबतूता सन् 1333 में स्थल मार्ग से पहुँचा था-

(a) सिंध
(b) मुल्तान
(c) लाहौर
(d) पानीपत

Question 20: 20. ‘तहकीक-ए-हिन्द’ में किसका यात्रा वृतान्त लिखा है? [2018A, 2021A, 2022A]

(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) फाह्यान
(d) मार्कोपोलो

Question 21: 21. मेगास्थनीज कौन था?[2018A]

(a) यात्री
(b) व्यापारी
(c) राजदूत
(d) गुलाम

Question 22: 22. किताब-उर-रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है? [2018]

( a अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर

Question 23: 23. भारत की डाक व्यवस्था का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में कौन किया था?

(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) अब्दुर्रज्जाक

Question 24: 24. मॉन्टेस्क्यू नामक फ्रांसीसी दार्शनिक ने किस यात्री के विवरण के आधार पर ‘प्राच्य निरंकुशवाद’ का सिद्धांत प्रतिपादित किया?

(a) बर्नियर
(b) टैवर्नियर
(c) अलबरूनी
(d) इब्नबतूता

Question 25: 25. अब्दुर्रज्जाक समरकंदी नामक यात्री ने किसके यात्रा वृतान्तों को पढ़ा और उससे प्रेरणा ली?

(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) इनमें सभी से

Question 26: 26. अपनी आँखों के सामने सती प्रथा का दुख्य देखकर कौन विदेशी यात्री मूर्च्छित हो गया था ?

(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर

Question 27: 27. लाहौर में एक 12 वर्षीय बालिका को जबरदस्ती सती बनाये जाने की मार्मिक घटना का आँखों देखा हाल किस विदेशी यात्री ने बताया है?

(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर

Question 28: मुहम्मद इब्न जुजिये ने मोरक्को के सुल्तानके कहने पर किसका यात्रा वृतान्त लिखा?

(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) अब्दुर्रज्जाक
(d) बर्नियर

Question 29: 29. किस नगर का अथवा उसके किले का वर्णन प्रायः अधिकांश यात्रियों द्वारा किया गया है?

(a) ग्वालियर
(b) उज्जैन
(c) लाहौर
(d) पटना

Question 30: 30. भारतीय अध्ययन संबंधी बाधाओं का वर्णन किस विदेशी यात्री ने किया है?

(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) टैवर्नियर

Question 31: 31. मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहा जाता है?

(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) बर्नियर
(d) इब्नबतूता

Question 32: 32. जैसे घोंसले को पक्षी छोड़ता है उसी तरह किस यात्री ने यात्रा पर जाने हेतु अपने घर को छोड़ा?

(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) बर्नियर
(d) इब्नबतूता

Question 33: 33. यात्रियों का राजकुमार किसे कहा गया है ?

(a) फाह्यान
(b) ह्वेनसांग
(c) अलबरूनी
(d) इब्नबतूता

Question 34: 34. कैप्टन हाकिंस किस मुगल शासक के दरबार में आया था? [2009, 2013, 2016, 2017, 2021A, 2022A]

(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ

Question 35: 35. “आइने-ए-अकबरी” किसने लिखा ? [2015A, 2019A]

(a) बाबर
(b) फैजी
(c) अबुल फजल
(d) बदायूनी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*