Bihar Board Class 12th Political Science अध्याय 2. सत्ता के समकालीन केन्द्र

Bihar Board Class 12th Political Science अध्याय 2. सत्ता के समकालीन केन्द्र

इस पोस्ट के अंतर्गत हम लोग आज बिहार बोर्ड पॉलिटिकल सइंस Ch- 2. सत्ता के समकालीन केन्द्र के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों , महत्वपूर्ण तथ्यों तथा महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो आपके एग्जाम में पूछे जा सकते हैं कि चर्चा करेंगे । अतः आप कक्षा 12 के स्टूडेंट है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी। इस पोस्ट के अंतर्गत हम आपको इस चैप्टर के अति लघु उत्तरीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तथा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के बारे में बताएंगे जो आपके एग्जाम में पूछे जा सकते हैं

Bihar Board Class 12th Political Science Chapter 1. दो ध्रुवीयता का अंत

Bihar Board 12th Political Science
Ch-2. सत्ता के समकालीन केन्द्र

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यूरोपीय संघ (European Union – EU)

    1993 में मास्ट्रिच संधि के तहत यूरोपीय संघ का गठन हुआ। यह आर्थिक, राजनीतिक, और सैन्य ताकत के रूप में उभरा।

    मुख्य विशेषताएं:

    • सदस्य देशों के लिए यूरो एक सामान्य मुद्रा है।
    • सामूहिक रक्षा नीति और व्यापार समझौतों में अग्रणी।
  • आसियान (ASEAN)

    1967 में स्थापित आसियान दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का प्रमुख संगठन है। यह क्षेत्रीय शांति, आर्थिक विकास, और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देता है।

    सदस्य देश: इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, फिलीपींस आदि।

  • चीन (China)

    चीन ने 1978 में आर्थिक सुधार की नीति अपनाई। आज यह एक बड़ी आर्थिक और सैन्य ताकत बन चुका है।

    मुख्य पहल:

    • वन बेल्ट, वन रोड (OBOR) परियोजना
    • तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
  • ब्रिक्स (BRICS)

    यह ब्राजील, रूस, भारत, चीन, और दक्षिण अफ्रीका का समूह है, जो विकासशील देशों के लिए एक मंच प्रदान करता है।

    मुख्य कार्य: आर्थिक सहयोग और न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना।

  • भारत (India)

    भारत अपनी आर्थिक विकास दर, सैन्य क्षमताओं और सॉफ्ट पावर (संस्कृति, योग, बॉलीवुड) के कारण एक उभरती हुई ताकत है।

    नीति: गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) को अपनाना।

  • बहु-ध्रुवीयता (Multipolarity)

    आज का विश्व एकध्रुवीय (अमेरिका) से बदलकर बहु-ध्रुवीय हो गया है। विभिन्न क्षेत्रीय संगठनों ने शक्ति संतुलन को विभाजित किया है।

Bihar Board Class 12 Political Science Objective Question Answer Chapter – 2. सत्ता के समकालीन केन्द्र


1. किस देश का संविधान अलिखित है ? [2024A]

  • (A) ब्रिटेन में
  • (C) फ्रांस में
  • (B) अमेरिका
  • (D) चीन

2. रूस संयुक्त राष्ट्र संघ में सोवियत संघ की जगह कब लिया? [2023A]

  • (A) दिसम्बर, 1990
  • (B) दिसम्बर, 1991
  • (C) दिसम्बर, 1992
  • (D) दिसम्बर, 1993

3. बर्लिन की दीवार गिरी थी

  • (A) 1989 में
  • (B) 1990 में
  • (C) 1991 में
  • (D) 1992 में

4. बोल्शेविक कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की गई थी

  • (A) लेनिन के द्वारा
  • (B) स्टालिन के द्वारा
  • (C) खुश्वव के द्वारा
  • (D) ब्रेझनेव के द्वारा

5. पेंटागन नामक इमारत अवस्थित है?

  • (A) अमेरिका में
  • (B) सोवियत संघ में
  • (A) ब्रिटेन में
  • (C) फ्रांस में

6. यूक्रेन अवस्थित है- [2023A]

  • (A) एशिया में
  • (B) यूरोप में
  • (C) अफ्रीका में
  • (D) उत्तरी अमेरिका में

7. ‘ऑपरेशन डेजर्ट वंडर’ सम्बन्धित है [2013A]

  • (A) अरब-इजरायल युद्ध से
  • (B) ईरान-इराक युद्ध से
  • (C) खाड़ी युद्ध से
  • (D) अफगानिस्तान में अमरीका हस्तक्षेप से

8. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट बनाया था?

  • (A) नाटो
  • (B) सीटो
  • (C) सें
  • (D) वारसा संचि

9. क्यूबा का मिसाइल संकट निम्न में से किससे संबंधित hai ? (2023)

  • (A) ब्रिटेन
  • (B) सोवियत संघ
  • (C) जर्मनी
  • (D) फ्रांस

10. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?

  • (A) 1919 में
  • (B) 1991 में
  • (C) 1945 में
  • (D) 1992 में

11. सर्वप्रचय किसने ‘तृतीय विश्व’ शब्दावली का प्रयोग किया था?

  • (A) मार्गेन्थाक
  • (B) कप्लान
  • (C) क्विंसी राइट
  • (D) एल्फ्रेड सोवे

12. यूरोपीय यूनियन का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

  • (A) फ्रैंकफर्ट
  • (B) बर्लिन
  • (C) ब्रुसेल्स
  • (D) पेरिस

13. किसने सोवियत संघ में सुधारों की शुरुआत की?

  • (A) बोरिस येल्तसिन
  • (B) मिखाइल गोर्बाचेव
  • (C) खुश्चेव
  • (D) ब्रेजनेव

14. बोल्शेविक क्रांति कब हुई? (2023A)

  • (A) 1915
  • (B) 1916
  • (C) 1917
  • (D) 1918

15. ‘शॉक धेरेपी’ क्या है?

  • (A) सैन्य समझौता
  • (B) आर्थिक मॉडल
  • (C) सोवियत संघ का उत्तराधिकारी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

16. सोवियत समाजवादी गणराज्य की स्थापना कब हुई?

  • (A) 1916 में
  • (B) 1925 में
  • (C) 1917 में
  • (D) 1930 में

17. सोवियत संघ में कितने गणराज्य थे?

  • (A) 15
  • (B) 12
  • (C) 7
  • (D) 21

18. रूस में जारशाही शासन का अन्त कब हुआ?

  • (A) 1915 में
  • (B) 1920 में
  • (C) 1917 में
  • (D) 1928 में

19. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे?

  • (A) अमेरिका
  • (B) फ्रांस
  • (C) सोवियत संघ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. वारसा संधि किस देश का सैनिक गुट था?

  • (A) सोवियत संघ
  • (B) अमेरिका
  • (C) पश्चिमी जर्मनी
  • (D) फ्रांस

21. सोवियत संघ का उत्तराधिकारी राज्य कौन बना ?

  • (A) बेलारूस
  • (B) रूस
  • (C) यूक्रेन
  • (D) जॉर्जिया

22. सोवियत व्यवस्था ने अपनी लोकप्रियता इतनी जल्दी क्यों खो दी ?

  • (A) यह ज्यादा लोकतांत्रिक हो गया
  • (B) जनता व्यवस्था से ऊब गई थी
  • (C) यह जनता का शोषण कर रही थी
  • (D) यह अत्यंत अधिनायकवादी और नौकरशाही तंत्र की व्यवस्था हो गई थी

23. सोवियत व्यवस्था में अर्थव्यवस्था को कौन नियंत्रित करता था ?

  • (A) व्यापारीगण
  • (B) राज्य
  • (C) बनता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

24. किस घटना के बाद सोवियत संघ अस्तित्व में आया ?

  • (A) फ्रांस की क्रांति
  • (B) प्रथम विश्व युद्ध
  • (C) समाजवादी क्रांति
  • (D) नवम्बर क्रांति

25. सोवियत संघ के विखंडन के बाद कौन-सा देश अकेली महाशक्ति बन गया ? 2022A

  • (A) ब्रिटेन
  • (B) चीन
  • (C) रूस
  • (D) अमेरिका

26. अमरीकी आधिपत्य के रूप में कौन-सा काल जाना जाता है?

  • (A) 1960 के बाद का काल
  • (B) शीत युद्ध के बाद का काल
  • (C) 1980 के बाद का काल
  • (D) शीत युद्ध काल

27. द्वितीय विश्व युद्ध कितने लंबे समय तक चला था ? (2024)

  • (A) पाँच साल
  • (B) छः साल
  • (C) सात साल
  • (D) तीन सान

28. बर्लिन की दीवार बनाई गई थी:

  • (A) 1952 ई में
  • (B) 1959 में
  • (C) 1961 ई में
  • (D) 1962 ई में

29. द्वितीय विश्व युद्ध के उपरान्त दो महाशक्तियाँ उभर कर सामने आयी थीं-

  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन
  • (B) सोवियत संघ और यूनाइटेड किंगडम
  • (C) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?

  • (A) 25 दिसम्बर, 1991
  • (B) 25 दिसम्बर, 1990
  • (C) 25 दिसम्बर, 1992
  • (D) 25 दिसम्बर, 1993

31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना कब हुई?

  • (A) 1957 ई में
  • (B) 1992 ईई में
  • (C) 2005 ई० में
  • (D) 2006 ई० में

32. मई, 1945 में राइस्टंग बिल्डिंग (बर्लिन, जर्मनी) पर जिस देश के सैनिकों ने झण्डा फहराया था, उसका नाम था-

  • (A) सोवियत संघ
  • (B) फ्रांस
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

33. क्यूबा मिसाइल संकट के समय सोवियत संघ का नेतृत्व जिस नेता के हाथों में था, उसका नाम था-

  • (A) फिदले कास्त्रो
  • (B) निकिता खुश्चेव
  • (C) स्तालिन
  • (D) गोर्बाचोव

34. क्यूबा में सोवियत संघ द्वारा परमाणु हथियार तैनात करने की भनक अमरीकियों को जितने हप्तों बाद लगी थी, उनकी संख्या थी-

  • (A) तीन
  • (B) तेरह
  • (C) तेईस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

35. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विश्व राजनीति के दो ध्रुव कौन-कौन थे? [2023A]

  • (A) भारत और चीन
  • (B) अमेरिका और सोवियत संघ
  • (C) जर्मनी और जापान
  • (D) ब्रिटेन और फ्रांस

36. एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे संबंधित है? [2012]

  • (A) बालश्रम
  • (B) मानवाधिकार
  • (C) पर्यावरण
  • (D) शिक्षा

37. सोवियत अर्थव्यवस्था की प्रकृति के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

  • (A) सोवियत अर्थव्यवस्था में समाजवाद प्रभावी विचारधारा थी।
  • (B) उत्पादन के साधनों पर राज्य का स्वामित्व/नियंत्रण होना।
  • (C) अर्थव्यवस्था के हर पहलू का नियोजन और नियंत्रण राज्य करता था।
  • (D) जनता को आर्थिक आजादी थी।

38. बर्लिन की दीवार का निर्माण किसका प्रतीक था?

  • (A) शीतयुद्ध का चरमोत्कर्ष
  • (B) द्वितीय विश्वयुद्ध का आरंभ
  • (C) शीतयुद्ध का अंत
  • (D) द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत

39. समाज क्रांति कब हुई?

  • (A) समाजवादी सोवियत गणराज्य के निर्माण के पूर्व
  • (B) समाजवादी सोवियत गणराज्य के पतन के बाद
  • (C) प्रथम विश्वयुद्ध के पूर्व
  • (D) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद

40. ब्लादिमीर लेनिन का संबंध किससे था?

  • (A) सोवियत संघ
  • (B) अमेरिका
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) जर्मनी

41. सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में कब हस्तक्षेप किया?

  • (A) 1917 ई को
  • (B) 1924 ई को
  • (C) 1930 ई को
  • (D) 1979 ई० को

42. सोवियत संघ के विघटन का क्या परिणाम हुआ?

  • (A) दूसरी दुनिया का अंत
  • (B) प्रथम दुनिया का अंत
  • (C) शीतयुद्ध का आरंभ
  • (D) संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना

43. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सोवियत संघ के विघटन से संबंधित नहीं था?

  • (A) गतिरोध अर्थव्यवस्था
  • (B) जनता का असंतोष
  • (C) विभिन्न गणराज्यों में राष्ट्रवादी आंदोलन
  • (D) लोगों के विशेषाधिकार बढ़ना

44. 1955 के वरसा संधि में कौन-सा देश सदस्य नहीं था? [2017A]

  • (A) सोवियत संघ
  • (B) पोलैंड
  • (C) पश्चिमी जर्मनी
  • (D) पूर्वी जर्मनी

45. सोवियत संघ के विभाजन के बाद रूस का प्रथम निर्वाचित राष्ट्रपति कौन था?

  • (A) ब्रजनंव
  • (B) येल्तसौन
  • (C) स्टालीन
  • (D) गोर्वाचोव

46. स्टालिन संविधान कब लागू हुआ? [2010A]

  • (A) 1936 ई० में
  • (B) 1924 ई में
  • (C) 1977 ई में
  • (D) 1999 ई. में

47. 1917 में रूस में समाजवादी राज्य की स्थापना किसने की? [2016]

  • (A) कार्ल मार्क्स
  • (B) लेनिन
  • (C) ऐल्टसीन
  • (D) स्टालिन

48. सोवियत गुट (वारसा संधि) से सबसे पहले कौन-सा देश अलग हुआ?

  • (A) पोलैंड
  • (B) यूगोस्लाविया
  • (C) पूर्वी जर्मनी
  • (D) अल्बानिया

49. पोलैंड में सॉलिडेरिटी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?

  • (A) लैच वलेसा
  • (B) ब्रेजनेव
  • (C) मार्शल टीटो
  • (D) गोमुल्का

50. स्वतन्त्र राज्यों के राष्ट्रकुल की स्थापना किसने की?

  • (A) गोर्वाचोव
  • (B) माओत्से तुंग
  • (C) ऐल्टसीन
  • (D) लोच वलेसा

  • 51. भारत व पाकिस्तान के बीच ताशकंद का समझौता कराने में किस सोवियत नेता ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
  • (A) स्टालिन
  • (B) खुश्चेव
  • (C) कोसिगिन
  • (D) ब्रेजनेव

52. दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के देश आते हैं? [2015A]

  • (A) पूँजीवादी देश
  • (B) विकासशील देश
  • (C) गुटनिरपेक्ष देश
  • (D) साम्यवादी देश

53. ग्लासनास्ट व पेरिस्ट्रोषका के मन्त्र किसने दिए? [2015, 2023A]

  • (A) लेनिन
  • (B) स्टालिन
  • (C) खुश्चेव
  • (D) गोर्वाच्योच

54. किसने सामरिक भागीदारी का सुझाव रखा?

  • (A) अमरीकी राष्ट्रपति क्लिंटन
  • (B) रूसी राष्ट्रपति पुतिन
  • (C) भारतीय प्रधानमंत्री वाजपेयी
  • (D) चीनी राष्ट्रपति जेमिन

55. 1975 में यूरोप में सुरक्षा व सहयोग सम्मेलन कहाँ हुआ?

  • (A) लन्दन में
  • (C) मॉस्को में
  • (B) पेरिस में
  • (D) हेलसिंकी में

55. शंघाई सहयोग संगठन में कितने देश शामिल हैं?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 8

56. पूर्व-साम्यवादी देशों ने कौन-सी व्यवस्था अपनाई है?

  • (A) समाजवादी
  • (B) मार्क्सवादी
  • (C) उदारवादी
  • (D) फासीवाद

57. दो ध्रुवीयता का क्या अर्थ है?

  • (A) अमेरिका का प्रभुत्व
  • (B) सोवियत संघ का प्रभुत्व
  • (C) अमेरिका व सोवियत संघ का प्रतिद्वन्द्वी प्रभुत्व
  • (D) सोवियत संघ व चीन का प्रभुत्व

58. द्विद्युवीय विश्व व्यवस्था में पूर्वी गठबंधन का नेतृत्व किसने किया था?

  • (A) ग्रेट ब्रिटेन
  • (B) फ्रांस
  • (C) अमेरिका
  • (D) सोवियत संघ

59. निम्न में से कौन एक शीतयुद्ध की समाप्ति का परिणाम नहीं है?

  • (A) एक ध्रुवीय विश्व-व्यवस्था का उदय
  • (B) अमेरिका और सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति
  • (C) सी०एस०आई० का जन्म
  • (D) भारत और पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण

60. निम्नलिखित में कौन नाटो का सदस्य नहीं है?

  • (A) भारत
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) फ्रांस
  • (D) जर्मनी

61. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश नाटो का सदस्य है?

  • (A) चीन
  • (B) रूस
  • (C) भारत
  • (D) ब्रिटेन

62. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के उपरान्त कौन-सा देश महाशक्ति के रूप में उभरा?

  • (A) जर्मनी
  • (B) इटली
  • (C) अमेरिका
  • (D) चीन

63. सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति कौन थे?

  • (A) ब्रेसनेव
  • (B) एण्ड्रोपोव
  • (C) मिखाइल गोर्वाच्योव
  • (D) स्टालिन

64. ‘On liberty’ शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन है?

  • (A) जे०एस० मिल
  • (B) बेन्थम
  • (C) प्लेटो
  • (D) मार्क्स

65. निम्नलिखित में से कौन-सा देश नाटो का सदस्य है? [2001A]

  • (A) चीन
  • (B) रूस
  • (C) भारत
  • (D) ब्रिटेन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*