Mangalam path Objetivo question

Mangalam path Objetivo question

अभ्यास के प्रश्न एवं उनके मौखिक हल
प्रश्न 1. एकपदेन उत्तरं वदत :
(क) हिरण्मयेन पात्रेण कस्य मुखम् अपिहितम् ?
उत्तर- सत्यस्य ।
(ख) सत्यधर्माय प्राप्तये किम् अपावृणु ?
उत्तर- अनृतं ।
(ग) ब्रह्मणः मुखं केन आच्छादितमस्ति ?
उत्तर-हिरण्मयेन ।
(घ) महतो महीयान् कः ?
उत्तर-  सत्यः ।
(ङ) अणोः अणीयान् कः ?
उत्तर-आत्मा ।

(च) पृथिव्यादेः महत्परिमाणयुव्तात् पदार्थात् महत्तरः कः ?
उत्तर-अणोः ।
(छ) कीदशः पुरुषः निजेन्द्रियप्रसादात् आत्मनः महिमानं पश्यति शोकरहितश्च
वति ?
उत्तर- ऋषय: ।
(ज) किं जयं प्राप्नोति ?
उत्तर- सत्यम् ।
(झ) किं जयं न प्राप्नोति ?
उत्तर अनृत ।
(ब) काः नाम रूपञ्च विहाय समुद्रे अस्तं गच्छन्ति ?
उत्तर- नद्यः ।

Subjective Question Answer 

1. मंगलम पाठ का 5 वाक्यों में परिचय दें।
उतर :- मंगलम पाठ उपनिषद से लिया गया है । इसमें कदम साहब 5 मंत्र संकलित है जो क्रमशः श्वेता चोर उपनिषद कठोपनिषद मुंडक उपनिषद ईशावास्योपनिषद से संकलित है ।  इसमें परमपिता परमेश्वर की चर्चा की गई है तथा भगवान की स्तुति की गई  है । इसमें ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग बताया गया है। इसमें मंगलाचरण को कार्य के आरंभ में अंत में तथा मध्य में करने की भी बात कही गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*