प्रकाश का परावर्तन Class 10th

प्रकाश का परावर्तन Class 10th

यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक के विद्यार्थी है और अपनी पढाई online करना चाहते है आप बिलकुल सही दिशा में है  क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आप को इस पोस्ट में प्रकाश के  परावर्तन पाठ के सभी टॉपिक के परिभाषा  तथा उसके नोट को उपलब्ध करा रहे है ।

प्रकाश  –

प्रकाश वह भौतिक कारक है जिसकी मदद से हम किसी वस्तु को देख पाते है ।
*प्रकाश एक प्रकार कि ऊर्जा है
*प्रकाश हमेशा सरल रेखा में गमन करती है
प्रकाश स्रोत  – जिस रोज से हमें प्रकाश की प्राप्ति होती है उसे प्रकाश का स्रोत कहते हैं
जैसे – सूरज , चंद्रमा बल्ब , लालटेन इत्यादि
प्रदीप्त वस्तुएँ –  वैसी वस्तुएँ जो प्रकाश का उत्सर्जन करती हैं प्रदिप्त तो वस्तुएं कहलाते हैं जैसे- सूरज ,चंद्रमा , जुगनू इत्यादि
अप्रदीप्त वस्तुएँ – वैसी वस्तुएं जो प्रकाश का उत्सर्जन नहीं करती है प्रदीप्त वस्तु कहलाती है जैसे- दिवार , पत्थर , इत्यादि
किरण – सरल रेखा में गमन करने वाली प्रकाश को किरण कहते है ।
किरानपुंज – किरणों के समुह को किरण पुंज कहते है ।
 किरण पुंज तीन प्रकार के होते हैं।
1. अपसारी किरण पुंज
2. अभिसारी किरण पुंज
3. समांतर किरण पुंज
1. अपसारी किरण पुंज – वैसा किरण पुंज जो किसी एक बिंदु स्रोत से निकल कर विभिन्न दिशाओं में फैल जाती है अपसारी किरण पुंज कहलाती है ।
2. अभिसारी किरण पुंज – वैसा किरण पुंज जिसमें किरणे विभिन्न स्रोतों से निकलकर एक बिंदु पर अभिसरित होती है । अभिसारी किरण पुंज कहलाती है ।

3. समांतर किरण पुंंज – वैसा किरण पुंज जिसमे किरणें एक दूसरे के समांतर होती है समांंतर किरण पुंज कहलाती हैं ।

पारदर्शी पारभाषी तथा अपारदर्शी पदार्थ

पारदर्शी पदार्थ  वैसा पदार्थ जिसके पर प्रकाश की किरणें आसानी से जा सकती है पारदर्शी पदार्थ कहलाता
है जैसे
कांच , शीशा , साफ पानी , इत्यादि

अपारदर्शी पदार्थ वैसा पदार्थ जिसके पार प्रकाश की किरणें
नही जा पाती है अपारदर्शी पदार्थ कहलाती हैं। जैसे
दीवार , पत्थर , इत्यादि

परभाषी पदार्थ वैसा पदार्थ जिसके पार प्रकाश की किरण
आंशिक रूप से जा पाती हैं परभाषी पदार्थ कहलाती है । जैसे
घीसा हुआ शीशा , तेल लगा हुआ कागज , इत्यादि

प्रकाश का परावर्तन –

जब प्रकश कि किरण किसी समतल सतह पर परती है तो टकराकर वापस लौट जाती है इस घटना को प्रकाश का परावर्तन कहते है ।

1.       आपतित किरण किसी समतल सतह पर आकर गिरने वाली किरण
को आपतित किरण कहते हैं । चित्र में
Ao आपतित किरण है ।

2.      परावर्तित किरण समतल सतह से टकराकर लौटने वाली किरण
को परावर्तित किरण कहते है । चित्र में
Bo परावर्तित किरण है ।

3.     आपतन बिंदु समतल सतह के जिस बिंदु पर आपतित किरण
आकर गिरती है उस बिन्दु को आपतन बिंदु कहते हैं । चित्र में
O आपतन बिंदु है ।

4.     अभिलंब आपतन बिंदु पर खींचे गए लंब को अभिलंब
कहते है ।

चित्र में OM अभिलंब है ।

5.        आपतन कोंण आपतित किरण तथा अभिलंब के बीच बने कोंण
को आपतन कोंण कहते है ।

6.        परावर्तन कोंण परावर्तित किरण तथा अभिलंब के बीच बने
कोंण को परावर्तन कोंण कहते है । 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*