Class 12th History Objective Questions 2024

History Quiz

Class 12th History Objective Question Chapter – 1

Click On The Options To See Answer { उतर जानने के लिए विकल्प पर क्लिक करें }


Question 1: धौलावीरा किस राज्य में है ? [2021A]

(a) हरियाणा
(c) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

Question 2: पुरातत्व के अंतर्गत निम्न में से कौन एक नहीं आता है ?

(a) साहित्य
(b) अभिलेख
(c) सिक्के
(d) भग्नावशेष

Question 3: मोहनजोदड़ो का शाब्दिक मतलब है- [2021A]

(a) मृतकों का टीला
(b) महान का टीला
(c) जोवितों का टीला
(d) इनमें से कोई नहीं

Question 4: भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है?

(a) अलेक्जेन्डर कनिंघम
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) दयाराम साहनी
(d) लॉर्ड डलहौजी

Question 5: सिंधु सभ्यता को किस श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है?

(a) ऐतिहासिक काल
(b) आदुय ऐतिहासिक काल
(c) पूर्व ऐतिहासिक काल
(d) इनमें से कोई नहीं

Question 6: राखालदास बनर्जी को मोहनजोदड़ो के अवशेष किस वर्ष मिले? [2009A, 2013A, 2020A, 2021AJ ]

(a) 1920 ई० में
(b) 1921 ई० में
(c) 1922 ई० में
(d) 1923 ई० में

Question 7: सिंधुघाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं? (2009, 13A, 154, 16A, 17A, 19A, 21A, 22A)

(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगन
(d) लोथल

Question 8: हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है? [2010A, 2014A, 2018A,2019A, 2021A]

(a) पूर्व-पाषाण युग
(b) नव पाषाण युग
(c) लौह युग
(d) कांस्य युग

Question 9: हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन था [2010A, 2012A, 2014, 2020A]

(a) मोहनजोदड़ो
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) रंगपुर

Question 10: सिंधुघाटी निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था? (2014A, 2019A, 2021A)

(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लोहा
(d) टाँबा

Question 11: कालीबंगन स्थित है- [2015A, 2021A]

(a) सिंघ में
(b) पंजाब में
(c) राजस्थान में
(d) बंगाल में

Question 12: हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है? [2016A, 2018A, 2020A, 2021A]

(a) रावी
(b) व्यास
(c) सिंधु
(d) सतलज

Question 13: लोथल स्थित है-

(a) गुजरात में
(b) राजस्थान में
(c) पंजाब में
(d) पश्चिम बंगाल में

Question 14: सिंधु घाटी सभ्यता में मिट्टी से बने हल के प्रतिरूप कहाँ से मिला है? [2016A, 2018A]

(a) हड़प्पा
(b) रोपड़
(c) मोहनजोदड़ो
(d) बनवाली

Question 15: हड़प्पा सभ्यता का नगर था-

(a) दो स्तरीय
(b) तीन स्तरीय
(c) एक स्तरीय
(d) इनमें सभी

Question 16: भारतीय उपमहाद्वीप की पहली सभ्यता का विकास हुआ

(a) गोदावरी के मैदान में-
(b) गंगा के मैदान में
(c) सिंधु के मैदान में
(d) महानदी के मैदान में

Question 17: हड़प्पा की बस्तियों की खुदाई की- [2021A]

(a) सर जॉन मार्शल
(b) सर विलियम जोन्स
(c) मार्टिमर ह्वीलर
(d) (a) और (c) दोनों

Question 18: सिंधुघाटी सभ्यता की जुड़वाँ राजधानी थी—

(a) मोहनजोदड़ो-चन्हूदड़ों
(b) हड़प्पा-लोथल
(c) हड़प्पा-मोहनजोदड़ो
(d) लोथल-कालीबंगा

Question 19: हड़प्पा का उत्खनन किया था— [2021A]

(a) जॉन मार्शल
(b) आर०डी० बनर्जी
(c) दयाराम साहनी
(d) एस०आर०राव

Question 20: हड़प्पा सभ्यता की संभवतः सबसे प्रसिद्ध कलाकृति नृत्य की मुद्रा में नग्न स्त्री की एक कांस्यमूर्ति प्राप्त हुई—

(a) मोहनजोदड़ो से
(b) धौलावीरा से
(c) हड़प्पा से
(d) सूतकोटड़ा से

Question 21: निम्न किस स्थल में कारखाने के पाए जाने से मनकों को बनाए जाने की प्रक्रिया स्पष्ट हो जाती है?

(a) राखीगढी
(b) रोपड़
(c) चन्हूदड़ो
(d) धौलावीरा

Question 22: हड़प्पा की बस्तियों से 2000 से अधिक मुहरें पाई गई हैं, ये बनी होती हैं-

(a) लोहे की
(b) फिरोजा पत्थर की
(c) चाँदी की
(d) शेलखड़ी की

Question 23: निम्न किस स्थल में खाँचेदार खेत के प्रमाण मिले हैं?

(a) बनवाली
(b) लोथल
(c) कालीबंगा
(d) राखीगढ़ी

Question 24: हड़प्पावासियों द्वारा कृष्य फसलें थीं-

(a) गेहूँ, जौ और तिल
(b) गेहूँ, चावल और गन्ना
(c) यव, मूँगफली एवं चावल
(d) गेहूँ, कपास एवं गन्ना

Question 25: हड़प्पा सभ्यता में पाई गई मुहरें आमतौर पर किस प्रकार की होती थीं?

(a) त्रिभुजाकार
(b) गोलाकार
(c) चौकोर
(d) इनमें सभी

Question 26: हड़प्पा निवासी पूजा करते थे-

(a) मातृ देवी का
(c) पौराणिक का
(b) मृत आत्माओं का
(d) इनमें सभी का

Question 27: हड़प्पा सभ्यता में शव साधारणतया किस दिशा में रखकर दफनाए जाते थे?

(a) पूर्व-पश्चिम
(b) उत्तर-दक्षिण
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम

Question 28: हड़प्पा कहाँ पर स्थित है?

(a) पाकिस्तान में
(b) नेपाल में
(c) भारत में
(d) भूटान में

Question 29: हड़प्पा टीले का उल्लेख सर्वप्रथम 1826 ई० में किसने किया?

(a) चार्ल्स मैसन
(b) जान ब्रेटन
(c) विलियम ब्रेटन
(d) सर जॉन मार्शल

Question 30: हड़प्पा सभ्यता में प्राप्त अवतल चक्की पर किस पुराविद् ने प्रकाश डाला ?

(a) कनिंघम
(b) अर्नेस्ट मैके
(c) जॉन मार्शल
(d) सूरजभान

Question 31: मोहनजोदड़ो किस भाषा का शब्द है? [2022A]

(a) हिन्दी
(b) उर्दू
(c) सिंधी
(d) फारसी

Question 32: पहली बार राय बहादुर दयाराम साहनी ने (1921 ई0 में) कहाँ उत्खनन करवाया था ? [2021A, 2022A ]

(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) कालीबंगा

Question 33: निम्नलिखित हिंदू देवताओं में से कौन सैन्धव सभ्यता के प्रमुख देवता थे?

(a) गणेश
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) वरुण

Question 34: सिंधु घाटी सभ्यता किसके समकालीन नहीं मानी जाती?

(a) चीन की सभ्यता
(b) मिस्र की सभ्यता
(c) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(d) क्रीट की सभ्यता

Question 35: बनवाली किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब

Question 36: कालीबंगन किस नदी के किनारे बसा है ?

(a) रावी
(b) सिंधु
(c) घाघर
(d) सतलज

Question 37: कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की- [2021A]

(a) कनिघम
(b) फ्लीट
(c) डी०सी० सरकार
(d) विलियम जोन्स

Question 38: हड़प्पा सभ्यता का प्रशासन था-

(a) राजतंत्रात्मक
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) नगरपालिका जैसा
(d) गणतंत्रात्मक

Question 39: सिंधु सभ्यता में गोदीबाड़ा कहाँ से मिला है?

(a) कालीबंगन
(b) रोपड़
(c) बनवाली
(d) लोथल

Question 40: मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) सतलज
(b) सरस्वती
(c) रावी
(d) सिंधु

Question 41: हड़प्पा सभ्यता भारत के किस भाग में विकसित हुई थी?

(a) दक्षिण
(b) पूर्वोत्तर
(c) पश्चिमोत्तर
(d) मध्य भारत

Question 42: लोथल किस नदी के किनारे स्थित है? [2016A, 2019A, 2022A]

(a) सिंध
(b) व्यास
(c) भोगवा
(d) रावी

Question 43: सिंधु सभ्यता में मुहर बनता था-

(a) सेलखड़ी का
(b) लोहा का
(c) ताँबा का
(d) इनमें सभी का

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*