Bihar Board Class 12th History chapter – 2.राजा, किसान और नगर आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ book pdf Objective and Subjective Question Answer

Class 12th History chapter – 2 objective Question Answers

History Quiz

History Class 12th Chapter 2 Objective Question

to see the answer click on option {उत्तर जानने के लिए विकल्प पर क्लिक करे }

Question 1: अंगुत्तर निकाय के अनुसार महाजनपदों की संख्या कितनी थी ? [2022A]

(a) 8
(b) 16
(c) 32
(c) 64

Question 2: मगध साम्राज्य की स्थापना किसने की ? [2022A]

(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदायिन
(d) नागदशक

Question 3: चन्द्रगुप्त मौर्य का शासन काल क्या था ? [2022A]

(a) 544-412 ई० पू०
(b) 491–459 ई० पू०
(c) 344-323 ई० पू०
(d) 323-298 ई० पू०

Question 4: विक्रमादित्य की उपाधि किस सम्राट ने ग्रहण की थी ? [2022A]

(a) चन्द्रगुप्त – I
(b) चन्द्रगुप्त-II
(c) समुद्रगुप्त
(d) स्कंदगुप्त

Question 5: “मुद्राराक्षस” किसकी रचना थी?[2021A]

(a) कौटिल्य
(b) विशाखदत्त
(c) मेगास्थनीज
(d) इनमें से कोई नहीं

Question 6: मौर्य साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था?

(a) बिंदुसार
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) महेन्द्र

Question 7: वेदों की संख्या कितनी है?

(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 8

Question 8: किस भारतीय शासक को नेपोलियन की संज्ञा दी गई है । (2009A, 2013A, 2021A)

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) कनिष्क
(c) समुद्रगुप्त
(d) हर्षवर्द्धन

Question 9: सोलह महाजनपदों में सबसे शक्तिशाली महाजनपद कौन था? [2009A, 20134]

(a) मगध
(b) अवन्ती
(c) कौशल
(d) गांधार

Question 10: किस शिलालेख में अशोक के कलिंग विजय का उल्लेख है? [2009A, 2011A]

(a) प्रथम
(b) सप्तम
(c) दशम
(d) तेहरवाँ

Question 11: कनिष्क की राज्यारोहण तिथि है?[2009A, 2011A]

(a) 48 ई०
(b) 78 ई०
(c) 88 ई०
(d) 98 ई०

Question 12:धम्म महामात्रों को किसने नियुक्त किया? [2009A ,2012A, 2019AJ]

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) कनिष्क

Question 13: अशोक किस वंश का शासक था? [2010A, 14A, 20A, 21A, 22AJ ]

(a) नन्द वंश
(b) मौर्य वंश
(c) गुप्त वंश
(d) चोल वंश

Question 14: भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्ण-काल के नाम से जाना जाता है?[2021A]

(a) मौर्य काल
(b) गुप्त काल
(c) मुगल काल
(d) अंग्रेजों का काल

Question 15: प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की थी? [2010A, 2013A, 2015A, 2016A, 20204]

(a) कालिदास
(b) वाणभट्ट
(c) हरिषेण
(d) पतंजलि

Question 16: मौर्यकालीन ‘टकसाल’ का प्रधान कौन था [2011A]

(a) कोषाध्यक्ष
(b) मुद्राध्यक्ष
(c) पण्याध्यक्ष
(d) लक्षणाध्यक्ष

Question 17: ‘राजतरंगिणी’ के लेखक कौन थे?[2011A, 2022A]

(a) पतंजलि
(b) वाणभट्ट
(c) विशाखादत्त
(d) कल्हण

Question 18:अर्थशास्त्र और इंडिका से किस राजवंश के विषय में जानकारी मिलती है? [2009A, 2012A]

(a) मौर्य वंश
(b) कुषाण वंश
(c) सातवाहन वंश
(d) गुप्त वंश

Question 19: ‘अर्थशास्त्र’ की रचना कब हुई थी? [2011A]

(a) छठी शताब्दी ईसा पूर्व में
(b) पाँचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में
(c) तीसरी शताब्दी ईसा पर्व में
(d) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में

Question 20: पतंजलि के महाभाष्य से हमें जानकारी मिलती है- [2011A]

(a) गुप्त काल की
(b) मौर्य काल की
(c) प्राक् मौर्य काल की
(d) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में

Question 21: अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे? [2015A, 2016A, 2020A)

(a) बाल्मीकि
(b) मनु
(c) कौटिल्य
(d) वेदव्यास

Question 22: बिम्बिसार का संबंध किस वंश से है?

(a) हर्यक से
(b) गुप्त से
(c) मौर्य से
(d) इनमें से कोई नहीं

Question 23: वज्जि को सामाजिक ग्रंथों में कहा गया है-

(a) गणसंघ
(b) गणतंत्र
(c) राजतंत्र
(d) इनमें से सभी

Question 24: ‘जनपद’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है-(2015A)

(a) जहाँ लोग मवेशी रखते है
(b) जहाँ लोग अपना घर बनाते है।
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Question 25: पंच चिह्न वाले सिक्के बने होते थे -[2015A]

(a) सोने के
(b) चाँदी के
(c) तांबे के
(d) (b) एवं (c) दोनों के

Question 26:अशोक द्वारा प्रचारित बौद्ध धर्म कहाँ प्रचलित नहीं हुआ? [2015A]

(a) सोरिया
(b) ब्रिटेन
(c) श्रीलंका
(d) जापान

Question 27: पाटलिपुत्र नगर की स्थापना की गई थी-[2015A, 2021A)

(a) मुंडक द्वारा
(b) बिंबिसार द्वारा
(c) उदयिन द्वारा
(d) अजातशत्रु द्वारा

Question 28: प्रसिद्ध ग्रंथ ‘इंडिका’ की रचना किसने की थी? 2010, 2014,2019A, 2020A]

(a) कौटिल्
(b) मेगास्थनीज
(c) अलबेरूनी
(d) इत्सिंग

Question 29: प्राचीन भारत में ‘धम्म’ की शुरूआत किस शासक ने की थी ?[2016A]

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) अशोक
(d) कनिष्क

Question 30: महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा? [2015A, 2016A]

(a) अहिंसा
(b) ब्रह्मचर्य
(c) सत्य
(d) अपरिग्रह

Question 31: कलिंग युद्ध कब हुआ था? [2021A]

(a) 261 ई० पू०
(b) 251 ई० पू०
(c) 263 ई० पू०
(d) 253 ई० पू०

Question 32: फूट डालकर विजय प्राप्त करने का कार्य सर्वप्रथम किस राजा ने किया?

(a) अजातशत्रु
(b) पुष्यमित्र शुंग
(d) समुद्रगुप्त 2

Question 33: जीवक वैध किस वंश के काल में था

मौर्य
हर्यक
कुषाण
गुप्त

Question 34: अपने स्वयं के खर्चे से सुदर्शन झील की मरम्मत किसने कराई ।

अशोक
कनिष्क
रुद्रदमन
स्कन्द गुप्त

Question 35: पाटलिपुत्र नगर की स्थापना उदयिन ने किस नदी के संगम पर की?[2021A]

(a) गंगा
(b) सोन
(c) पुनपुन
(d) इन सभी के संगम पर

Question 36: समस्त भारत ही नहीं एशिया एवं यूरोप में सर्वप्रथम हूणों को परास्त करने का श्रेय किस शासक को जाता है?

(a) अशोक
(b) स्कंदगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) नेपोलियन

Question 37: यूरोप का समुद्रगुप्त कौन था? [2020A]

(a) हिटलर
(b) नेपोलियन
(c) बिस्मार्क
(d) मुसोलिनी

Question 38: किसके अभिलेख में भूमिदान का उल्लेख मिलता है?

(a) अशोक
(b) समुद्रगुप्त
(c) प्रभावती गुप्त
(d) इन सभी के

Question 39: भूमि अनुदान से संबंधित प्रथम अभिलेखीय प्रमाण किसका है ?

(a) मौर्यकाल
(b) सातवाहनकाल
(c) शुंगकाल
(d) गुप्तकाल

Question 40: 510 ई0 में सती प्रथा के साक्ष्य वाला प्रथम अभिलेख कहाँ मिला है?

(a) एरण (सागर)
(b) गुर्जरा (दतिया)
(c) मस्की
(d) जूनागढ़

Question 41: अशोक ने महेन्द्र और संघमित्रा को बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए कहाँ भेजे थे?

(a) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(b) ब्रिटेन
(d) पाकिस्तान

Question 42: किस विद्वान ने मात्र अभिलेखों के आधार पर अशोक का इतिहास लिखने का श्लाध्य प्रयास किया है?

(a) विसेण्ट स्मिथ
(b) जेम्स प्रिंसेज
(c) काशी प्रसाद जायसवाल
(d) देवदत्त रामकृष्ण भण्डारकर

Question 43: मौर्य कला का निम्न में से कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण नमूना है?

(a) चैत
(b) स्तूप
(c) गुहावास्तुकला
(d) स्तम्भ

Question 44: गुप्तों के काल में कौन चीनी यात्री भारत आया ? [2014, 2019A]

(a) ह्वेनसांग
(b) फाह्यान
(c) इत्सिंग
(d) वांगह्वेनसे

Question 45: मेगास्थनीज भारत में किसके दरबार में आया?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) पुष्यमित्र शुंग

Question 46: समुद्र गुप्त की जानकारी होती है-

(a) मथुरा अभिलेख से
(b) प्रयाग प्रशस्ति से
(c) बसंखेरा अभिलेख से
(d) एहौल अभिलेख से

Question 47: नवरत्न किस शासक के दरबार में रहते थे?

(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) समुद्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

Question 48: अभिज्ञान शाकुन्तलम् के रचनाकार हैं-

(a) कालिदास
(c) अश्वघोष
(b) वाणभट्ट
(d) कौटिल्य

Question 49: प्राचीन भारत में अभिलेख की शुरूआत किस शासक ने की?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त
(d) समुद्रगुप्त

Question 50: किस शासक को प्रियदर्शी कहा गया है?

(a) अशोक
(b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त
(d) बिंदुसार

Question 51: मेगास्थनीज ने अपने यात्रा वृतांत में भारत के समाज को कितने वर्गों में विभाजित किया है?

(a) छः
(b) सात
(c) आठ
(d) पाँच

Question 52: एलौरा में कैलाश मन्दिर किस राजवंश ने निर्मित कराया? [2009,12]

(a) चोल
(b) पल्लव
(c) चालुक्य
(d) राष्ट्रकूट

Question 53: पुराणों की संख्या कितनी है? [2015, 2016, 2019A, 20204, 2022A]

(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 19

Question 54: तक्षशिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थित था?

(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) वर्मा

Question 55: धम्म की शुरूआत किसने की थी? [2019A, 2022A]

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) अशोक
(d) कनिष्क

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*