Sanskrit Kaise padhe

Sanskrit Kaise Padhe
दोस्तों क्या आप को भी संस्कृत भाषा को पढने मे दिक्कत होती हैं  ? क्या आप भी संस्कृत को अच्छी तरह से नहीं पढ पाते हैं ? यदि हां तो आज के इस लेख में आप जानेगें कि आप संस्कृत को कैसे अच्छी तरह बहुत ही असानी के साथ पढ सकते हैं इसके लिए आपको पुरे लेख को सवधानी के साथ ध्यान से पढना होगा । अगर आप चाहे तो नीचें दिये वीडियो को देख सकते है।

Sanskrit Padhane me Kathinaiyan 

तो सबसे पहले जानते हैं संस्कृत पढ़ने में होने वाली कठिनाइयों के बारे में । तो संस्कृत पढ़ने में हमें जो सबसे पहले कठिनाई होती है वह है संस्कृत में शब्दों का जोड़कर बहुत लंबा लिखा होना । ऐसे में संस्कृत के शब्दों को पढ़ने के लिए आपको संस्कृत के शब्दों का संधि विच्छेद करना होता है क्योंकि संस्कृत के बहुत सारे शब्दों को एक जगह संधि कर कर लिखा गया होता है । अतः आप संस्कृत पढ़ना सीखने से पहले अगर आप संधि विच्छेद को अच्छी तरह से सीख ले तो संस्कृत पढ़ने में आपको बहुत ही आसानी होगी।  तो चलिए देखते हैं कुछ  उदाहरण को जिससे आपको समझ आए कि आप संस्कृत को कैसे संधि विच्छेद करके पढ़ सकते हैं

हिरण्मयेन पात्रेण सत्यस्यापिहितं मुखम्‌।
तत् त्वं पूषन्नपावृणु सत्यधर्माय दृष्टये ॥

सत्यस्यापिहितं =सत्यस्य + अपाहितम् 
पूषन्नपावृणु = पूषन + अपावृणु 

          अष्टादशपुराणेषु व्यासस्य वचनद्वयम् | 

          परोपकारः पुण्याय पापाय परपीडनम् ||

अष्टादशपुराणेषु  =अष्टा + दश + पुराणेषु 

परपीडनम् = पर + पीडनम्

इस तरह से आप शब्दों का संधि करके बहुत ही आसानी के साथ संस्कृत को पढ़ सकते हैं। 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*